'5 जनवरी' का ऐतिहासिक दिन, जब लियो कार्टर ने लगातार 6 गेंदों पर लगाए 'छक्के'

'5 जनवरी' का ऐतिहासिक दिन, जब लियो कार्टर ने लगातार 6 गेंदों पर लगाए 'छक्के'

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। क्रिकेट जगत के लिए '5 जनवरी' का दिन बेहद खास रहा है। साल 2020 में इसी दिन न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट टीम कैंटरबरी के बल्लेबाज लियो कार्टर ने टी20 मैच के दौरान एक ओवर मे छह छक्के लगाए थे।

सुपर स्मैश 2019-20 में यह मुकाबला कैंटरबरी और नॉर्दन नाइट्स के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया था, जिसमें नॉर्दन नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 219 रन बनाए।

इस टीम ने 11 के स्कोर पर एंटोन डेविच (7) का विकेट गंवा दिया था। यहां से डीन ब्राउनली ने टिम सीफर्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदों में 119 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 130 तक पहुंचाया।

सीफर्ट ने 36 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौकों के साथ 74 रन की पारी खेली, जबकि ब्राउनली ने 29 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ 55 रन की पारी खेली। इनके अलावा, डैनियल फ्लिन ने 27 रन, जबकि ब्रेट हैम्पटन ने 22 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम की तरफ से कोल मैककोन्ची और एंड्रयू एलिस ने 2-2 विकेट हासिल किए।

इसके जवाब मे कैंटरबरी ने 18.5 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली। इस टीम को जैक बॉयल और चाड बोवेस ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 5.4 ओवरों में 64 रन की साझेदारी की। जैक बॉयल 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि चाड बोवेस ने 31 गेंदों में 9 बाउंड्री के साथ 57 रन बनाए।

लियो कार्टर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने कप्तान कोल मैककोन्ची के साथ चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों में 118 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

मैककोन्ची ने 25 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों के साथ 49 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कार्टर ने 29 गेंदों में 7 छक्कों और 3 चौकों के साथ 70 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान कार्टर ने पारी के 16वें ओवर में स्पिनर एंटोन डेविच के खिलाफ लगातार छह छक्के लगाए।

कार्टर ने इस ओवर की पहली गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाया, जिसके बाद अगली गेंद पर डीप मिड-विकेट में छक्का जड़ा। अगली गेंद को उन्होंने डीप मिड-विकेट की दिशा में भेजा।

चौथी गेंद पर कार्टर ने डीक स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाया। पांचवीं गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला। ओवर की अंतिम गेंद पर कार्टर ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाया।

--आईएएनएस

आरएसजी