वनभूलपुरा हिंसा मामला: पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, 19 के खिलाफ नामजद व 5000 अज्ञात पर मामला दर्ज़

5000 अज्ञात पर मामला दर्ज़

हल्द्वानी,10फरवरी(आईएएनएस)। हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने उपद्रवियों और दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने19 नामज़द और 5000 अज्ञात लोंगो के खिलाफ़ मामला दर्ज़ किया है और पांच को गिरफ्तार किया है। हिंसा में मरने वालों की संख्या अब 5 हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैंं, जिनका सुशील तिवारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। हालांकि इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियोंं के पास से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग कई डीबीआर की हार्ड डिस्क कब्जे में ले ली है।

डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि हिंसा में 6 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है। भविष्य में ऐसी घटना दुबारा ना हो इसलिए उपद्रवियों, दंगाइयों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। इन पर एनएसए, यूएपीए लगाया जाएगा। हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई की वसूली भी दंगाइयों से की जाएगी।

गौरतलब है कि हल्द्वानी शहर के वनभूलपुरा इलाके को 7 जोन में बांटा गया है, इसमें 7 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही एडीएम को नोडल अफ़सर बनाया गया है। वहीं वनभूलपुरा में कर्फ्यू में किसी भी तरह की कोई ढील नहीं दी गई है, जबकि हल्द्वानी में बाकी जगह कर्फ्यू हटा दिया गया है।

--आईएएनएस

स्मिता/सीबीटी