अब जल्द ही कुमाऊँ क्षेत्र के 257- होमस्टे, 44- ग्रोथ सेंटर एवं 15 -स्टार्ट अप योजनाओं का होगा सर्वे

Now soon survey of 257 homestays, 44 growth centers and 15 start up schemes of Kumaon region will be done.

नैनीताल, 27 सितंबर(आईएएनएस)। अब जल्द ही सरकार नैनीताल जिले के सभी होमस्टे, ग्रोथ सेंटर का सर्वे करने वाली है। कुमाऊ क्षेत्र के सभी पंजीकृत 257 होमस्टे, 44 ग्रोथ सेंटर एवं 15 स्टार्टअप योजनाओं का सर्वेक्षण कार्य अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्मिकांडे द्वारा किया जायेगा।

संयुक्त निदेशक अर्थसंख्या राजेंद्र तिवारी ने बताया कि कुमाऊं मंडल के अंतर्गत पंजीकृत लगभग 257 होम स्टे, 44 ग्रोथ सेंटर एवं 15 स्टार्ट अप योजनाओं का सर्वेक्षण कार्य जनपदों में स्थित अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि टैबलेट के माध्यम और जीआईएस गूगल मैपिंग के माध्यम से योजनाओं की जानकारी ली जायेगी। राजेंद्र तिवारी कहा कि होम स्टे का उद्देश्य होम स्टे संचालक की आवासीय स्थिति, स्वच्छता व अन्य सुविधाओं की जानकारी के साथ ही आवागमन के संसाधनों पर व्यय व प्राप्तियों का आंकलन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना से ग्रामों से पलायन रोकने में होम स्टे के योगदान में अहम भूमिका है। तिवारी ने कहा कि ग्रोथ सेन्टरों का सर्वे का मुख्य उददेश्य कार्यरत व बन्द केन्द्रों की जानकारी हासिल करना है। तिवारी ने शासकीय विभागों के साथ ही सभी पंजीकृत होम स्टे संचालकों एवं संस्थाओं से सर्वेक्षण कर्ताओं को सहयोग करने की अपील की है।

--आईएएनएस

स्मिता