कंपनी का गार्ड ही करवा रहा था चोरी, दो गिरफ्तार, गार्ड फरार

The guard of the company was getting the theft done in the company along with the scrap dealer.

नोएडा, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर 58 थाना इलाके की एक कंपनी में एक गार्ड कबाड़ी के साथ मिलकर स्क्रैप चोरी करवा रहा था। अभी तक गार्ड लाखों रुपए का स्क्रैप चोरी करवा चुका है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 37 हजार रूपये भी बरामद हुए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिजवान और आशू को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से माल बिक्री के 37 हजार रूपये बरामद हुए हैं। दोनों कंपनी के गार्ड के साथ मिलकर कंपनी से स्क्रैप चुराते थे।

कंपनी अधिकारी ने बताया था कि उसकी कंपनी रजिस्टो फ्लैक्स सी-68, सेक्टर-58, नोएडा में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड संजीव कुमार 22 अक्टूबर को लगभग 3 टन स्क्रैप (लोहा) चोरी में शामिल था। पुलिस ने कहा कि गार्ड फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम