नोएडा प्राधिकरण से मिले प्लॉट पर 12 कमर्शियल प्रोजेक्ट 2025 तक देंगे 45,000 नौकरी

नोएडा, 12 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण द्वारा अलॉट किए गए कमर्शियल प्लाट पर 2025 तक बनने वाली 12 अलग-अलग कंपनियों के प्रोजेक्ट्स के जरिए 45,000 लोगों को नौकरी मिलने की अपार संभावनाएं दिखाई दे रही है। साथ ही करीब 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश भी आएगा। कंपनियां अक्टूबर में होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी हिस्सा लेंगी। इन सभी को भूखंड अलॉट हो चुके हैं।

इन्हें 2025 तक निर्माण पूरा करना होगा। इसमें से कुछ प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू हो चुका है। लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में नोएडा को करीब 90 हजार करोड़ रुपए का टारगेट दिया गया था। जिसमें से करीब 85 हजार करोड़ रुपए का ग्राउंड प्राधिकरण तैयार कर चुका है।

यहां ग्राउंड का मतलब कंपनी के सभी कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए उनको प्लॉट आवंटित करना और निर्माण कार्य शुरू होना है।

इस क्रम में प्राधिकरण के कमर्शियल विभाग ने करीब 20,303 करोड़ का ग्राउंड तैयार किया। इसमें कुल 12 कंपनियां आई हैं। ये कंपनियां नोएडा में आलीशान होटल, 1 सुपर मार्ट, 1 इंडस्ट्रियल टाउन शिप, 3 कमर्शियल कॉम्प्लैक्स, रेजिडेंशियल ऑफिस, रेंटल ऑफिस और रिटेल शॉप के अलावा 4 रियल स्टेट के प्रोजेक्ट हैं।

ग्रांउड ब्रेकिंग में सबसे बड़ा निवेश दो कंपनियां कर रही हैं। इसमें एक एम3एम है। ये कंपनी नोएडा में 7500 करोड़ का निवेश कर रही है। ये कंपनी नोएडा में रेजिडेंशियल ऑफिस, रिटेल सर्विस देगी।

इस निवेश से करीब 14 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा इंजका कंपनी 4300 करोड़ का निवेश कर रही है। इससे 400 लोगों को रोजगार मिलेगा। नोएडा में इसका काम शुरू भी हो चुका है।

इन कंपनियों में इंजका, आईस बर्ग इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड, धर्मपाल सतपाल लिमिटेड, एम3एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, क्लियर लेक प्राइवेट लिमिटेड, पूर्वांचल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, एवेन्यू सुपर मार्ट लिमिटेड (डी मार्ट), आदित्य इन कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड, ईटी इंफ्रा डेवलपर्स, आदित्य इंफ्रा कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड, अग्रवाल एसोशिएट प्रमोटर्स शामिल हैं।

--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम