छत्तीसगढ़ : नक्सलवाद छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौटे लाभार्थियों ने पीएम मोदी से बात कर जताई खुशी

छत्तीसगढ़ : नक्सलवाद छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौटे लाभार्थियों ने पीएम मोदी से बात कर जताई खुशी

सूरजपुर (छत्तीसगढ़), 2 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में नक्सलवाद को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे लाभार्थियों से बात की। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इन लाभार्थियों ने खुशी जाहिर की।

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प किया है। केंद्र सरकार के विशेष ध्यान की बदौलत नक्सली आज समाज की मुख्यधारा में लौट रहे हैं और सरकार की तरफ से चलाई जा रही कई लाभकारी योजनाओं का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री और सरकार का धन्यवाद दिया और विभिन्न योजनाओं का लाभ पाकर खुशी महसूस की। उन्होंने अपने अन्य नक्सल साथियों से समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की।

नक्सलियों का साथ छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़ने वाले जयकरण ने बताया, "प्रधानमंत्री आवास योजना से हम लाभान्वित हुए। पीएम मोदी की तरफ से हमें मकान मिला। पहले कच्चे घर में रहते थे, परिवार बड़ा होने के कारण बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी। मैं पीएम मोदी को इसके लिए बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं।"

एक अन्य लाभार्थी अकालू ने बताया, "पहले मैं जंगलों में भटकता था। लेकिन आज मेरा राशन कार्ड बन गया और आवास योजना में मेरा नाम आया है, जिसके लिए और भी खुशी हो रही है। पीएम मोदी ने हमसे बात की, बहुत प्रसन्नता हो रही है। मैं पीएम मोदी को तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं।"

महिला लाभार्थी बबीता ने बताया, "सरकार की तरफ से मुझे घर मिला है, गैस और बिजली का कनेक्शन समेत कई चीजों का लाभ मिल रहा है। सरकार हमारे हर चीज की व्यवस्था कर रही है।"

एक अन्य लाभार्थी ने पीएम मोदी से बात करके खुशी जाहिर की। उन्होंने तमाम सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का तहे दिल से आभार जताया।

--आईएएनएस

एससीएच/एकेजे