प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी वरदान : जीरो हुआ बिजली का बिल, सब्सिडी से राहत

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी वरदान : जीरो हुआ बिजली का बिल, सब्सिडी से राहत

शिवपुरी, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 'प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना' अब आम जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है। यूपी के शिवपुरी जिले में इस योजना की वजह से लोगों की जिंदगी में एक सकारात्मक बदलाव आया है। सोलर पैनल की मदद से जहां घरों के बिजली बिल शून्य हो गए हैं, वहीं सरकार द्वारा दी जा रही 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी ने आर्थिक राहत भी प्रदान की है। योजना के लाभार्थियों से समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बात की।

शिवपुरी के मदन सिंह तोमर बताते हैं कि उन्हें इस योजना की जानकारी टीवी पर एक कार्यक्रम से मिली। उन्होंने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है, जिसकी मदद से प्रतिदिन 30-31 यूनिट बिजली उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले मेरे घर का बिजली बिल 5 हजार रुपए तक आता था, अब वही बिल घटकर केवल 500 रुपए रह गया है। हम उपयोग में आने वाली बिजली के अतिरिक्त यूनिट ग्रिड में भेज देते हैं।

रंजीत राजे भोसले बताते हैं कि योजना से उन्हें लगभग 99 फीसदी तक की बचत हो रही है। उन्होंने कहा, "मैंने सन हेवन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सोलर पैनल लगवाया और कंपनी ने हमें समय पर और बेहतरीन क्वालिटी की सर्विस दी। सोलर पैनल लगवाने के बाद बिजली बिल लगभग समाप्त हो गया है।"

मनोज अग्रवाल का कहना है कि उनका मासिक बिजली बिल 4-5 हजार के बीच होता था, जो अब पूरी तरह शून्य हो चुका है। योजना को हर घर के लिए उपयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से हमें न सिर्फ राहत मिली है, बल्कि यह देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कुल लागत लगभग 3 लाख आती है, जिसमें से 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाती है। इससे लोगों को आर्थिक रूप से भी राहत मिलती है और वह लंबे समय तक मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं।

सन हेवन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक अमन अग्रवाल बताते हैं कि हम मध्यप्रदेश में उच्च गुणवत्ता वाले सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर रहे हैं। पिछले चार महीनों में हमने 40 से अधिक सिस्टम लगाए हैं। हमारा स्ट्रक्चर जेएसडब्ल्यू का है, जो 150 किमी/घंटा की रफ्तार तक के तूफान को सहने की क्षमता रखता है। हम बाइफेशल टाइरवेंट कैटेगरी पैनल इस्तेमाल करते हैं, जिनकी 25 साल की वारंटी होती है। इनवर्टर के लिए हम संग्रह और वारी ब्रांड का उपयोग करते हैं, जो 10 साल की वारंटी के साथ आते हैं। साथ ही हमारी कंपनी 5 साल तक निःशुल्क सर्विस देती है, जिसमें हर 3 महीने में पैनल की सफाई शामिल है।

शिवपुरी जिले में अब तक दर्जनों घरों ने इस योजना का लाभ उठाया है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। जिन लोगों को हर महीने भारी बिजली बिल की चिंता रहती थी, उनके लिए यह योजना किसी सौगात से कम नहीं।

--आईएएनएस

पीएसके/एएस