पीएम मोदी की अन्नदाताओं को बड़ी सौगात, केंद्रीय मंत्रियों ने बताया 'कर्तव्य पथ पर कर्मयोगी...'

New Delhi : Prime Minister Narendra Modi signs his first file authorising the release of the 17th instalment of PM Kisan Nidhi after assuming charge as the PM for the third successive term, in New Delhi on Monday, June 10, 2024. This will benefit 9.3 crore farmers and distribute around Rs 20,000 crores.(IANS/PIB)

नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कार्यभार संभालते ही उन्होंने अन्नदाताओं को लेकर बड़ा फैसला किया।

पीएम मोदी ने अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए किसानों को सौगात दी। उन्होंने पहला आधिकारिक कार्य 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 17वीं किस्त जारी की। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और करीब 20,000 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे। पीएम मोदी के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''किसान कल्याण के प्रति हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता जगजाहिर है। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने सबसे पहला निर्णय ही किसानों के हित में किया है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 17वीं किस्त जारी कर दी, जिसके कारण देश के किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ की धनराशि सीधे पहुंच गई। मैं इस किसान हितैषी निर्णय के लिए नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।''

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ''मोदी 3.0 का पहला दिन किसानों को समर्पित, आज प्रधानमंत्री मोदी ने 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 17वीं किस्त जारी कर 20,000 करोड़ वितरित किए, जिससे लगभग 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। किसानों को सहायता देने वाली इस योजना की अब तक की 16 किस्तों में 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ से अधिक सीधे डीबीटी से वितरित किए गए हैं। यह निर्णय बताता है कि एनडीए सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। मैं इस कल्याणकारी निर्णय के लिए पीएम मोदी का देश के करोड़ों किसानों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।''

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा कि 'किसान सम्मान' से तीसरे कार्यकाल की शुरुआत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 17वीं किस्त जारी कर अपने कार्यकाल की शुरुआत की। इसके अंतर्गत आज 20,000 करोड़ वितरित किए हैं, जिससे लगभग 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। 'किसान सम्मान निधि' योजना से अब तक 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित हुए हैं। किसानों के लिए वरदान साबित हो रही इस योजना से अब तक 16 किस्तों में 3 लाख करोड़ से अधिक सीधे डीबीटी से वितरित किए गए हैं। यह महत्वपूर्ण निर्णय एनडीए सरकार की किसानों के प्रति कटिबद्धता को दर्शाता है। किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, ''अन्नदाता देवो भवः। किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने तीसरे कार्यकाल के पहले ही दिन 9.30 करोड़ किसानों के लिए 20,000 करोड़ की किसान सम्मान निधि को जारी रखे जाने का निर्णय लेना इसका जीवंत प्रमाण है। यह निर्णय 'विकसित भारत' के चार स्तंभों किसान, महिला, गरीब और युवा के उत्थान हेतु संकल्पित सरकार के दृढ़ निश्चय की बस एक झलक मात्र है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, ''सभी कृषकों को हार्दिक बधाई! तीसरे कार्यकाल के प्रथम दिवस का प्रथम निर्णय अन्नदाता किसान कल्याण को समर्पित! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कार्यभार ग्रहण करते ही 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 17वीं किस्त जारी करने हेतु फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस निर्णय से लाभान्वित होने वाले 9.3 करोड़ अन्नदाता किसानों के बैंक खातों में लगभग 20,000 करोड़ की राशि हस्तांतरित होगी। किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करते इस कल्याणकारी निर्णय के लिए उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाइयों-बहनों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार!''

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, "कर्तव्य पथ पर कर्मयोगी..!" तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। इसके माध्यम से देश के 9 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। किसान कल्याण के प्रति यशस्वी प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।''

--आईएएनएस

एसके/एबीएम