पीएम मोदी ने राम मंदिर को आकार देने वाले श्रमवीरों पर की पुष्प वर्षा

Ayodhya: Prime Minister Narendra Modi showers flower petals on the workers who were a part of the construction of the Shree Ram Janmaboomi Temple during the consecration ceremony , in Ayodhya, Monday, Jan. 22, 2024.(IANS/PIB)

अयोध्या, 22 जनवरी (आईएएनएस)। पूरे देश को लंबे समय से जिस घड़ी का इंतजार था। वो पूरी हो गई है। अयोध्या के राममंदिर में प्रभु विराजमान हो गए हैं। यहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। इस पल के साक्षी रहे पीएम मोदी न सिर्फ रामलला के सामने साष्टांग हुए बल्कि मंदिर को आकार देने वाले श्रमवीरों पर पुष्प वर्षा भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने वाले मजदूरों पर फूलों की वर्षा की। यह मजदूर मंदिर बनाने वाली अलग-अलग कंपनियों के हैं। इन्होंने दिन रात मेहनत कर तय समय पर मंदिर का निर्माण किया। पीएम ने राम मंदिर परिसर में जटायु की मूर्ति पर फूल भी चढ़ाए।

श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहुंचे अतिथियों का अभिवादन भी किया।

मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आयोजन बहुत सुंदर ढंग से हुआ। बड़ी शांति से और विधि-विधान से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।

--आईएएनएस

विकेटी/एबीएम