हर घर जल गांव थीम पर बने स्टाल पर पांचों दिन उमड़ी भीड़

Administration wakes up after falling in every house water village theme

लखनऊ, 25 सितंबर (आईएएनएस)। जल जीवन मिशन के "हर घर जल गांव" थीम पर बना स्टॉल यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देशी-विदेशी मेहमानों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।

पांच दिनों तक चले आयोजन में प्रत्येक दिन काफी लोग स्टाल में आए और यहां बनाए मॉडल को समझा। युवा, महिलाएं, बुजुर्ग से लेकर स्कूली बच्चे "हर घर जल गांव" की थीम देखकर खुश हुए। स्टाल परिसर में बनी जल जीवन मिशन की पानी टंकी और नल की टोंटी से निकलते जल के मॉडल के साथ सेल्फी ली और फोटो भी खिंचवाई।

खासकर स्कूली छात्रों के लिए स्टाल आकर्षण का केंद्र बना रहा। बच्चों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता छात्रों पुरस्कार भी दिया गया। 21 सितंबर को शुरू हुए इस आयोजन का शुभारंभ करने पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने "हर घर जल गांव" स्टाल को निहारा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी स्टाल के अंदर जाकर योजना की जानकारी ली थी।

--आईएएनएस

विकेटी