बागेश्वर पहुंचे सीएम धामी ने बिना प्रोटोकॉल सड़कों पर लोगों से किया संवाद

CM Dhami reached Bageshwar, interacted with people on the roads without protocol

बागेश्वर, 3 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को बागेश्वर पहुंचे और सड़कों पर निकल कर आम जनता से बात की और योजनाओं पर संवाद किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रात्रि विश्रामबागेश्वर में ही किया था। सुबह उठकर प्रोटोकॉल छोड़कर सीधे आम लोगों से मिलने निकल पड़े। उनकी ये पहल ये समझने की कोशिश थी कि राज्य सरकार की योजनाएं लोगों तक कितना बेहतर तरीके से पहुंच रही हैं।

सीएम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि "प्रातः काल गरुड़ क्षेत्र के भौन खोला गांव में स्थानीय लोगों से मिलकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान ग्रामवासियों से उनकी समस्याएं भी सुनी और उनके अतिशीघ्र निराकरण हेतु आश्वासन दिया। गरुड़ क्षेत्र की जनता के अंदर सरकार के कामकाज के प्रति दिखे संतोष के भाव से यह स्पष्ट है कि देवतुल्य जनता ने उपचुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का मन बना लिया है। इस दौरान समस्त ग्रामवासियों से क्षेत्र के निर्बाध विकास हेतु आने वाली 5 तारीख को बागेश्वर उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।"

--आईएएनएस

स्मिता/एसकेपी