भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा व अन्‍य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का किया स्‍वागत

 नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)।  दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, ग्रीस दौरे और बेंगलुरु के इसरो कमांड सेंटर पहुंचकर टीम चंद्रयान से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई देने के बाद शनिवार को दिल्ली पहुंचेे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अनिल बलूनी सहित पार्टी के कई दिग्गज नेताओं और सांसदों ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

एयरपोर्ट के बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता की भीड़ ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट के बाहर मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे और थोड़ी दूर तक रोड शो भी करेंगे। आपको बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और ग्रीस दौरे से भारत वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सबसे पहले बेंगलुरु के इसरो कमांड सेंटर पहुंचकर वैज्ञानिकों को बधाई दी और उन्हें संबोधित भी किया।

--आईएएनएस

एसटीपी/सीबीटी