'पागलपैन नेक्स्ट लेवल' मेरी शानदार यात्रा, यह जीत और बदलाव का प्रतिबिंब : गुरु मान
मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिटनेस सेंसेशन गुरु मान अपनी फिल्म 'पागलपन नेक्स्ट लेवल' के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म को एक 'शानदार यात्रा' बताया। उन्होंने कहा कि अपनी खुद की बायोपिक में खुद को चित्रित करना उनकी जीत और बदलाव का एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है।