दिल टूटने का दर्द बयां करता है तुलसी कुमार का गीत 'मोहब्बत करने वाले'
मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। गायिका तुलसी कुमार के सिंगल न्यू ट्रैक 'मोहब्बत करने वाले' में दिल टूटने के दर्द को दिखाया गया है। मधुर गजल शैली के रुप में इस ट्रैक में सिम्फोनिक, पॉप और डांस शामिल है।