राजनेता के बचपन को प्रस्तुत करने वाला 'अटल' पहला शो
मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। आगामी टेलीविजन शो 'अटल' का पहला एपिसोड 5 दिसंबर को प्रीमियर के लिए तैयार है। इस शो में अटल के बचपन, उनके परिवार द्वारा उन्हें दिए गए सांस्कृतिक मूल्यों और अन्याय के खिलाफ उनके रुख को दिखाया जाएगा।