नोरा फतेही के साथ 'टेम्पटेशन आइलैंड' जाना चाहते हैं 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतियोगी तहलका
मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। हाल ही में विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस' से बाहर हुए तहलका भाई के नाम से मशहूर सनी आर्य ने कहा कि वह अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही के साथ 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' पर जाना पसंद करेंगे।