विक्की कौशल : रिवर्स साइकोलॉजी के लिए कैटरीना आदर्श उम्मीदवार हैं
मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल को उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए प्रशंसा मिल रही है। उन्होंने स्ट्रीमिंग चैट शो 'कॉफी विद करण' के एक नए एपिसोड में अपनी 'लस्ट स्टोरीज' स्टार कियारा अडवाणी के साथ शिरकत की। एपिसोड के दौरान, विक्की ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी कैटरीना कैफ "रिवर्स साइकोलॉजी के लिए एकदम सही उम्मीदवार" हैं।