पारस-सना ने एक घंटे की रिहर्सल के बाद पूरा किया 'कुंडली भाग्य' का डांस सीक्वेंस
मुंबई, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन शो 'कुंडली भाग्य' में राजवीर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता पारस कलनावत और पालकी की भूमिका निभाने वाली सना सैय्यद ने सिर्फ एक घंटे की रिहर्सल के बाद शो का एक डांस सीक्वेंस पूरा किया। इससे सेट पर मौजूद सभी लोग काफी प्रभावित हुए।