रोहित सुचांती ने 'भाग्य लक्ष्मी' के लिए कमल हासन से ली प्रेरणा
मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। 'भाग्य लक्ष्मी' में चल रहे संवेदनशील सीक्वेंस पर खुलकर बात करते हुए अभिनेता रोहित सुचांती ने बताया कि कैसे उन्होंने शो के लिए 'सदमा' में कमल हासन के किरदार से प्रेरणा ली।