'विष्णु' न गन चलाता, न डायलॉग मारता है... प्रतीक गांधी ने गिनाई 'सारे जहां से अच्छा' के किरदार की खूबी
मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। नेटफ्लिक्स की नई स्पाई सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ 13 अगस्त को रिलीज होगी। सीरीज जासूसी थ्रिलर को नए तरीके से पेश करती है, जिसमें एक्शन और हथियारों की जगह दिमाग से काम लेता है। इस सीरीज में प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं।