'एलियन' की शूटिंग के लिए थाईलैंड की यात्रा पर निकलेंगे आदर्श गौरव
मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'एलियन' की शूटिंग शुरू करने के लिए अभिनेता आदर्श गौरव थाईलैंड जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इसे एक सपने के सच होने जैसा बताया है। नूह हॉले सीरीज के निर्देशक और लेखक हैं, वहीं रिडले स्कॉट ने इसके प्रोडक्शन का काम संभाला है। अभिनेता शानदार कलाकारों और दूरदर्शी रचनाकारों के साथ सहयोग करने के लिए रोमांचित हैं।