मोहित रैना, रोशन मैथ्यू और सारा जेन डायस इजरायली ड्रामा 'मैगपाई' के भारतीय रीमेक में करेंगे काम
मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। एक्टर मोहित रैना, रोशन मैथ्यू और सारा जेन डायस इजरायली ड्रामा 'मैगपाई' के भारतीय रीमेक में मुख्य भूमिका निभाएंगे, जिसका नाम 'कनखजूरा' रखा गया है।