इंदौर में नाले बन रहे खेल के मैदान और आयोजन स्थल
इंदौर, 3 मार्च (आईएएनएस)। नाले का जिक्र आते ही गंदगी की तस्वीर उभरती है, मगर देश के स्वच्छ शहर के तौर पर पहचाने जाने वाले इंदौर में नालों में क्रिकेट, फुटबाल मैच खेले जा रहे हैं, कोई शादी की सालगिरह मना रहा है, तो स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।