आरके/आरकेवाई, ट्रेलर एक ऐसे फिल्म की कहानी पेश करता है जिसका नायक गायब हो जाता है
(30 जून, 2022)
मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म निर्माण वाली कॉमेडी फिल्म 'आरके/आरकेवाई' का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया। यह दशार्ता है कि फिल्म आरके नाम के एक चिंतित निर्देशक की एक दिलचस्प कहानी होने जा रही है, जिसने अपनी नई फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जो आगे संपादन कक्ष से एक परेशान फोन कॉल के साथ एक मोड़ लेता है जिसमें कहा गया है कि फिल्म का नायक गायब है।