ओवल की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होगी: गिलेस्पी
(02 जून, 2023)
नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल जून में लंदन में द ओवल में खेला जाएगा जो पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। इस स्थल ने 1880 से 104 टेस्ट की मेजबानी की है, अगस्त और सितंबर में बड़ी संख्या में मैच खेले गए हैं, जुलाई में केवल आठ मैच हुए हैं। ओवल पहली बार जून में टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।