स्टीफन फ्लेमिंग ने मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह की प्रशंसा की
(21 मई, 2022)
मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार रात ब्रेबार्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए अंतिम लीग मैच में भले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई है, लेकिन चेन्नई फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि टीम ने युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह की खोज की है, जहां दोनों गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है।