डीजे गणेश, मिशाल आडवाणी, हरि-सुखमनी ने किया सिड-कियारा के मेहमानों का मनोरंजन
(06 फ़रवरी, 2023)
जयपुर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता कियारा-सिड की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। सोमवार को मेहंदी की रस्म बॉलीवुड हस्तियों, विशेष रूप से करण जौहर, जूही चावला, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की उपस्थिति में संपन्न हुई।