दिल्ली बैडमिंटन : अर्जुन रेहानी, रोहन-काव्या अगले दौर में पहुंचे
(27 मई, 2022)
नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज-मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के पांचवें दिन भी रोमांचक मुकाबला जारी रहा, क्योंकि ओलंपस स्पोर्ट्स क्लब के अर्जुन रेहानी ने क्वार्टर फाइनल में यूनाइटेड शटलर्स बैडमिंटन अकादमी के विकास यादव को 17-21, 21-11, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।