कोविड, जलवायु परिवर्तन वैश्विक स्तर पर लोगों को पहले से ज्यादा बना रहे असुरक्षित : यूएनडीपी
(08 फ़रवरी, 2022)
न्यूयॉर्क, 8 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने मंगलवार को मानव सुरक्षा पर रिपोर्ट जारी की, जिसमें कह गया है कि जहां हाल के वर्षों में चिकित्सा में प्रगति का मतलब है कि लोग लंबे और स्वस्थ जीवन जी रहे हैं, वहीं चल रही कोविड-19 महामारी, डिजिटल प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन से खतरे सात में से छह लोगों को असुरक्षित बना रहे हैं।