कियारा आडवाणी किमिरिका प्रेम कहानी में एक नया अध्याय लिखेंगी
(04 दिसंबर, 2022)
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। चाहे आप दिन की शुरूआत कर रहे हों या समाप्त कर रहे हों, चाहे वह स्पा संडे हो या दैनिक हलचल से बस एक ब्रेक, नहाने में बिताया गया समय महत्वपूर्ण और व्यक्तिगत है। किमिरिका, एक शानदार पर्सनल केयर ब्रांड है जो एक नया अध्याय लिखने के लिए अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ भागीदारी कर रहा है।