दिल्ली में 865 कोविड मामले सामने आए, संक्रमण से नहीं गई किसी की जान
(30 जून, 2022)
नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में ताजा कोविड के मामलों में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान पिछले दिन सामने आए 1,109 मामलों के मुकाबले 865 मामले सामने आए। गनीमत रही कि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से कोई नई मौत नहीं हुई है। सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।