बंगाल पंचायत चुनाव के लिए दिलीप घोष भाजपा के प्रमुख पैनल से बाहर
(30 जून, 2022)
कोलकाता, 30 जून (आईएएनएस)। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने 2023 के राज्य पंचायत चुनावों के लिए अपनी नई संचालन समिति की घोषणा की है, जिसमें पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान उपाध्यक्ष दिलीप घोष को इससे बाहर रखा गया है। अभिनेत्री से नेता बनीं और हुगली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी सांसद लॉकेट चटर्जी, (जिन्हें दिलीप घोष के करीबी विश्वासपात्र के रूप में जाना जाता है) को भी संचालन समिति में कोई स्थान नहीं दिया गया है।